जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 22 सितंबर। कबीरधाम जिला के लोहारीडीह गांव में हुई घटना के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा बुलाए गए बंद का मिला-जुला असर रहा।
शनिवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा छत्तीसगढ़ बंद का एलान किया गया था। जशपुर जिले के मनोरा विकासखंड में पहली बार कांग्रेस के बंद को व्यापारियों और स्थानीय लोगों के द्वारा पूर्ण समर्थन दिया गया। बंद का जशपुर जिले मे मिला-जुला असर देखा गया।
कुछ दुकानें खुली और बंद हुई
ब्लॉक अध्यक्ष परमेश्वर भगत के नेतृत्व में शनिवार की सुबह कई कार्यकर्ता मनोरा बस स्टैंड पहुंचे, जहां सभी दुकानें बंद थी लेकिन कुछ गिने चुने दुकानें खुली थीं। खुली दुकानों के संचालकों से बंद का समर्थन करने और सहयोग देने का आग्रह किया। दिनेश प्रधान, हाजी मुस्तकीम खान, अंगेज भगत, सबीर अंसारी, लवकुश राम भगत,गाजी अंसारी, सफिरा टोप्पो, दिलीप भगत, हैप्पी कमल कुजूर,रामदेव भगत, रामनंदन भगत,जय राम भगत, विनय भगत, रवि भगत, सुबह 9 बजे से मनोरा ब्लॉक में निकले और खुली दुकानों को बंद कराने का आग्रह किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बंद का समर्थन करने के लिए व्यापार संघ का आभार व्यक्त किया है।