जशपुर

श्रीनदी जंगल में सिर कटी लाश मिली, जांच शुरू
12-Sep-2024 8:13 PM
श्रीनदी जंगल में सिर कटी लाश मिली, जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 12 सितंबर। जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के श्रीनदी जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का सिर कटा हुआ शव मिला। जिससे आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल मृतक का शरीर जंगल में पड़ा हुआ था और उसका सिर धड़ से अलग था। ग्रामीण दिलीप राम, जो लाश के आसपास सबसे पहले पहुंचे थे, उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर भगवा रंग का बनियान था और उसके बाएं हाथ में एक टैटू के रूप में रिंग का निशान था। ऐसा लगता है कि उसे पहले सडक़ से घसीटकर जंगल में लाया गया और फिर उसकी बेरहमी से हत्या की गई।

सूचना मिलते ही कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके को सील कर दिया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया है ताकि घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए जा सकें।

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि हत्या को बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है।

पुलिस फिलहाल मृतक की पहचान और हत्या के पीछे की वजह जानने के लिए जांच शुरु कर दी है।

इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का वातावरण पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग डरे हुए हैं और पुलिस से अपराधियों को जल्द से जल्द पकडऩे की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।


अन्य पोस्ट