जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 6 सितंबर। गांव के जंगलों से पेड़ों की अवैध कटाई चल रही है। पेड़ों की अवैध कटाई से न केवल जंगल सिमटते जा रहे है, बल्कि पर्यावरण व उक्त क्षेत्र के स्थानीय लोगों को भी नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों के अनुसार जंगलों से पेड़ों की अवैध कटाई को रोकने के लिए वन विभाग के कर्मियों को फोन कर इसकी जानकारी एक बार नहीं, बल्कि कई बार दी गई है, परंतु विभाग द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने वन विभाग जशपुर को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया है। आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगलों से पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगाने की मांग की है।
साथ ही जंगल से काटे गये पेड़ों का फोटो भी उपलब्ध कराया है। आवेदन में उल्लेखित है कि पहाड़ी क्षेत्र लवमुरहा ग्राम पंचायत गीधा में पडऩे वाले जंगलों से पेड़ों की अवैध कटाई हो रही है। इससे पर्यावरण समेत हमलोगों को नुकसान हो रहा है और जंगल का क्षेत्रफल भी दिनोंदिन उजड़ते जा रहा है। इस संबंध में वन विभाग को बार-बार फोन कर जानकारी दी गयी है। परंतु वन विभाग द्वारा टालमटोल किया जाता है और हमें ही बरगलाने का काम किया जाता है। विभागीय उदासीनता व लापरवाही से अभी तक जंगल से पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर रोक नहीं लगाई जा सकी है।
ग्रामीण मतिया राम, रहने वाला बांसताला पंचायत गीधा का है। अवैध कब्जा की नीयत से पत्थरीली भूमि पर कब्जा कर रहा है। मतिया राम द्वारा हजारों पेड़ की छाल को काट दिया गया है। पेड़ की छाल को काटने से कुछ दिनों के बाद पेड़ नष्ट हो सकती है। और पेड़ में पोषक तत्वों की कमी हो सकती है। छाल में सख्त पदार्थ होता है, जो पेड़ की नसों और धमनियों की तरह काम करता है। यह पदार्थ पोषक तत्वों को पत्तियों तक पहुंचाता है। लेकिन मतिया राम ने कब्जा की नीयत से हजारों पेड़ों की छाल को काट दिया है। जिस भूमि पर कब्जा कर रहा है और वहाँ पर बड़े-बड़े पत्थर के बोल्डर स्थित हैं। जो कि वहां पर न तो किसी प्रकार का कोई भी फसल बुआई और न उगाई जा सकती है।
प्राथमिक शाला बांसताला के पास की शासकीय जमीन पर बांसताला के ग्रामीणों द्वारा जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। जबकि पंचायत के ग्रामीणों द्वारा माना किया गया था इसके बाउजूद ग्रामीण नहीं मान रहे है और कब्जा करना शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में स्कूल के लिए जमीन नहीं बचेगी।
अबतक नहीं हुई कार्रवाई, ग्रामीण निराश
ग्राम पंचायत गीधा के लवमुरहा गांव में अवैध पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए 22फरवरी 2024 को गांव में सरपंच,पंच और ग्रामीण एक बैठक रखा गया था। बैठक में वन विभाग के कर्मचारियों को भी बुलाया गया था।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बंजर भूमि पर अवैध कब्जा करने के लिए मतिया राम हरे भरे पेड़ों को काट रहा है। पांच माह गुजर जाने के बाद भी अबतक वन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे गांव के लोग निराश है।


