जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 5 सितंबर। पुलिस ने 2 गांजा तस्करों से 3 किलोग्राम गांजा कीमती 30 हजार एवं तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं मोबाईल जब्त किया।
मुखबिर से सूचना मिली कि 02 व्यक्ति हीरो स्प्लेंडर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर दुलदुला से परिवहन कर बिक्री करने हेतु कुनकुरी की ओर लेकर आ रहे हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी कुनकुरी द्वारा तत्काल टीम बनाकर नाकेबंदी की गई, नाकाबंदी के दौरान प्रात: में लगभग 4 बजे मोटर सायकल में दो व्यक्ति आते दिखे जिन्हें पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रोक कर पकड़ा गया जो पूछताछ में नाम नंदकिशोर एवं अशोक यादव निवासी दुलदुला क्षेत्र के होना बताएं गाड़ी के पीछे बैठा अशोक यादव प्लास्टिक बोरी में कुछ रखा था, पुलिस द्वारा नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए उनके वाहन बोरी में रखे सामान एवं शरीर की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से बोरी के अंदर रखा तीन बड़े प्लास्टिक पन्नी से पैक पैकेट जिसमें करीब 03 किलो गांजा तथा 1295 रू. नगदी, दो मोबाइल सेट बरामद हुआ, बरामद गांजा 3 किलो कीमती 30 हजार रू. का, परिवहन में उपयोग किया गया मोटर सायकल, दो मोबाइल सेट कुल कीमती करीब 80000 रुपए का बरामद कर जब्त किया गया।
आरोपियों का कृत्य धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध का घटित करना पाये जाने पर आरोपीगण नंदकिशोर राम एवं अशोक यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


