जशपुर

11 मवेशी बरामद, तस्कर गाड़ी छोडक़र फरार
02-Sep-2024 8:32 PM
11 मवेशी बरामद, तस्कर  गाड़ी छोडक़र फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 2 सितंबर। जशपुर पुलिस के 4 थाना/चौकी की संयुक्त टीम ने विभिन्न जगहों पर रातभर कड़ा चेकिंग पाईंट लगाकर पशु तस्करों का पीछा किया। पुलिस के भारी दबाव में आकर मवेशियों से भरी पिकअप को तस्कर ने ग्राम जुमईकेला के खेत में उतार दिया। पुलिस ने गाड़ी से 11  गौ-वंश बरामदकिया, साथ ही तस्करी में प्रयुक्त पिकअप का जब्त किया। पुलिस ने बताया कि अज्ञात तस्करों की डिटेल खंगाली जा रही है, जल्द ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक जशपुर  शशि मोहन सिंह को बीती रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ मवेशी तस्कर पिकअप वाहन में तिरपाल ढंककर भारी मात्रा में गौ-वंश की तस्करी करते हुये रायगढ़ क्षेत्र की ओर से कुनकुरी होते हुये झारखंड की ओर जाने वाले हैं।

 इस सूचना पर कुनकुरी थाना द्वारा मजबूत चेकिंग पाईंट लगाया गया था, इसके साथ ही अन्य थाना तपकरा, नारायणपुर, चौकी दोकड़ा स्टॉफ को अलर्ट कर उन्हें भी चेकिंग पाईंट में लगाया गया था। कुनकुरी थाना स्टॉफ की चेकिंग के दौरान रात्रि लगभग 3 बजे एक पिकअप वाहन उनके चेकिंग पाईंट से करीब 300 मीटर दूर आकर वहां से बैक करके वापस तपकरा की ओर भागने लगा, जिसे कुनकुरी पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया एवं तपकरा थाना को सूचना दी गई।

तपकरा की पुलिस टीम को देखकर तस्कर पुन: गाड़ी बैक कर कुंजारा रोड से बांसबहार की ओर भागने लगे। जिस पर नारायणपुर टीम को अलर्ट कर नाकाबंदी हेतु कहा गया था। अज्ञात पिकअप चालक ने बगिया-बंदरचुंआ होते हुये जुमईकेला के पास पुलिस टीम को लगातार पीछा करता देखकर वाहन से नियंत्रण खो दिया एवं पिकअप को खेत में उतार दिया। पिकअप वाहन में सवार अज्ञात तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गये।

पुलिस द्वारा पिकअप से 11 गौ-वंश एवं पिकअप को जब्त किया गया है। घटना चौकी दोकड़ा क्षेत्र का होने से अज्ञात तस्करों के विरूद्ध धारा छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। 

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि -4 थाना/चौकी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रातभर घेराबंदी कर गौ-वंश को जब्त किया गया है। कई जगह बेरिकेड्स लगाये गये थे, हांलाकि आरोपी फरार हो गये हैं, लेकिन पूर्व में फरार हुये आरोपियों की तरह इनको बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। जब से साईंटांगरटोली (लोदाम) में कार्यवाही हुई है, तस्कर अब रास्ता बदलकर कुनकुरी होते हुये झारखंड की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। जशपुर पुलिस की इस ओर भी कड़ी नजर है।


अन्य पोस्ट