जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 1 सितंबर। वर्ष 2021 में नाबालिग से रेप के मामले में आरोपी को जेल भेजा गया था। जमानत मिलने पर बाहर आकर पुन: युवती के घर में जाकर छेड़छाड़ कर फरार रहने वाले आरोपी को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार पीडि़ता 13 अगस्त को थाना आस्ता में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 अगस्त की सुबह 6.30 बजे इसके मम्मी-पापा खेत तरफ काम करने गये थे, वह सुबह 09.30 बजे घर में अकेली थी, कॉलेज जाने के लिये तैयार हो रही थी कि उसी समय पड़ोस के गांव का विद्याधर राम इसके घर आकर बोला कि मोबाईल चार्जर चाहिये तो यह बोली कि चार्जर नहीं है। उतने में ही विद्याधर घर अंदर घुसकर घर का दरवाजा बंद कर दिया और इसे बेईज्जत करने की नीयत से छेड़छाड़ कर रहा था, जिससे यह जोर से चिल्लाई और रोने लगी।
उसी समय इसके माता-पिता खेत में काम कर के घर पहुंचे इसकी आवाज को सुनकर पिताजी दरवाजा खोले तो विद्याधर राम ने प्रार्थिया के पिताजी को घर के दरवाजे के पास धक्का मारकर भाग गया तथा अपने मोबाईल और चप्पल को इसके घर पर छोड़ दिया है।
दो साल पहले भी विद्याधर राम द्वारा इसके साथ रेप किया था, जिसकी रिपोर्ट इसने थाना आस्ता में की थी। विद्याधर राम इस प्रकरण में जेल गया था अभी जमानत में बाहर आया है। प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 29/2024 धारा 62, 74, 75(1), 332(ख) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।
द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी आस्ता को टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। आरोपी विद्याधर राम फरार था, जिसकी पतासाजी लगातार की जा रही थी।
पतासाजी दौरान आरोपी के गांव में आने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर उसके घर से दबोच कर अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया।
पूछताछ में आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया है। आरोपी विद्याधर राम ग्राम धसमा जिला जशपुर को 31 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल जशपुर भेजा गया गया है।


