जशपुर

ठेले में गुपचुप के नाम पर नशीली दवा बेचते आरोपी रंगे हाथ पकड़ाया
27-Aug-2024 8:02 PM
ठेले में गुपचुप के नाम पर नशीली दवा बेचते आरोपी रंगे हाथ पकड़ाया

  गांजा तस्करी का फरार मुख्य सरगना आरोपी भी गिरफ्तार  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 27 अगस्त। गांजा तस्करी का फरार मुख्य सरगना एवं गुपचुप ठेला के माध्यम से नशीली टेबलेट बेचने वाले  आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।  पुलिस के अनुसार 2 जून की शाम लगभग 7 बजे पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि लैलुंगा (रायगढ़) की ओर से कुछ लोग एक कार क्र. सी.जी. 13 ए.डब्ल्यू 4063 में भारी मात्रा में गांजा की तस्करी करते हुए कोतबा की ओर आ रहे हंै।

सूचना मिलने पर तत्काल चौकी प्रभारी कोतबा के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम पीठाआमा चौक के पास नाकाबंदी कर आने-जाने वाली वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान कार क्र. सी.जी. 13 ए.डब्ल्यू 4063 के चालक एवं उसमें सवार कुछ व्यक्ति पुलिस को देखकर अंधेरे एवं पानी गिरने का मौका पाकर भाग गये, पुलिस ने उनके भागने पर तत्काल कार के पास जाकर घेराबंदी की। उक्त कार में एक 16 वर्षीय बालक मिला जो कार का गेट नहीं खुलने पर भागने में असफल रहा।

पुलिस द्वारा उक्त नाबालिग से गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर वाहन की तलाशी ली गई, वाहन की डिक्की में गांजा 27 किलोग्राम कीमती दो लाख सत्तर हजार रुपये मिलने पर कार सहित जब्त कर नाबालिग को अभिरक्षा में लिया गया। नाबालिग से पूछताछ पर बताया कि उक्त गांजा हीराधर यादव का है एवं गांजा को अन्य साथियों के साथ मिलकर लैलुंगा तरफ से लाना बताया। नाबालिग को पूछताछ उपरांत 2.06.2024 को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी फरार चल रहे थे, जिनकी पतासाजी की जा रही थी। पुलिस की विशेष टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर मुख्य आरोपी हीराधर यादव को दबिश देकर अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध करना स्वीकार किया।

आरोपी हीराधर यादव हल्दीझरिया थाना बागबहार को 26 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।  25 अगस्त को कुनकुरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दिवाकर ताम्रकार द्वारा तपकरा रोड कन्या शाला के पास अपने गुचचुप, चाट ठेला के माध्यम से अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बेच रहा है। पुलिस टीम द्वारा उसके ठेला में दबिश देकर उसके कब्जे से नशीली टेबलेट कुल 144 जब्त कर अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी दिवाकर ताम्रकार कुनकुरी का कृत्य धारा 22(बी) का अपराध पाये जाने से उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट