जशपुर

लंबे समय से फरार आरोपी गिरफ्तार
20-Aug-2024 9:59 PM
लंबे समय से फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 20 अगस्त। आस्ता थाना में लम्बे समय से फरार चल रहे मारपीट, आम्र्स एक्ट के फरार आरोपी को वाड्रफनगर जिला बलरामपुर से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी अर्चना केरकेट्टा ने 17 अगस्त 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि प्रार्थी के बड़े भाई लिबिन केरकेट्टा अपने पत्नी सुमन्ती के कहने पर बहन एवं मां को घर से भगाने के नीयत से झगड़ा विवाद करता था 11अगस्त 2021 को करीब 9.30 बजे बहन कुमारी अर्चना केरकेट्टा आंगन में खड़ी थी इसी वक्त भाई लिबिन शराब पीकर गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए तलवार लेकर जान से मारने देने की धमकी देते हुए दौड़ाने लगा। भागने के वक्त गिरने पर लिबिन केरकेट्टा हाथ में रखे तलवार से सिर में मारने एवं हाथ में चोट लगने से गंभीर चोट होने की रिपोर्ट पर थाना आस्ता में आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 326 भादवि एवं 25, 27आम्र्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी घटना दिनांक 2021 से फरार था आरोपी अपने ससुराल सिगीटाना थाना लखनपुर आया था। आरोपी को भनक लगी कि पुलिस तलाश कर रही है वह पुन: पंजाब जाने के लिए रात्रि में अम्बिकापुर से बनारस वाली बस में पंजाब के लिए भाग रहा था। इसकी सूचना तत्काल पुलिस कप्तान जिला जशपुर  शशि मोहन सिंह को प्राप्त होने पर अति. पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल सायबर सेल के सहयोग से जिला बलरामपुर वाड्रफनगर के पास घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लेकर गिरफ्तारी कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर सोमवार को जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट