जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 17 अगस्त। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो अलग-अलग मामलों में शुक्रवार को पत्थलगांव क्षेत्र में 3 महिलाओं की मौत हो गई। पहला मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत का है और दूसरा बागबहार थाना क्षेत्र का है।

गाज गिरने की पहली घटना, शुक्रवार की दोपहर करीब 1.30 बजे की है। तमता के ग्राम चंदागढ़ के भैंसामुड़ा में खेत में धान की रोपाई करने गई महिलाओं में से 2 महिलाओं की गाज से मौत हो गई, वहीं 5 महिलाएं झुलस गई है। इस घटना की आसपास के लोगों को सूचना मिलने पर तत्काल उन्होंने वाहन की सहायता से गाज की जद में आई युवतियों और महिलाओं को नजदीकी अस्पताल तमता पहुंचाया गया। जिसके बाद उनकी गंभीर दशा को देखते हुए उन्हें पत्थलगांव के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

दूसरी घटना थाना बागबहार क्षेत्र अंतर्गत कुरकुट नाले समीप खेत में रोपा लगाने के दौरान अखियारो मिंज 40 वर्षीय महिला की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है। पुलिस द्वारा मर्ग पंचनामा कायम और तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।þ



