जशपुर

कौशल्या साय ने कन्या हाई स्कूल कुनकुरी में फहराया तिरंगा
16-Aug-2024 3:30 PM
कौशल्या साय ने कन्या हाई स्कूल कुनकुरी में फहराया तिरंगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 16 अगस्त।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री की पत्नी कौशल्या साय ने कन्या हाई स्कूल ग्राउंड कुनकुरी में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर साय ने मुख्यमंत्री का जनता के नाम का संदेश का वाचन भी किया। उन्होंने वहां पर मौजूद सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में कौशल्या साय ने देश पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को याद करते हुए कहा की उनके समर्पण और त्याग की वजह से आज हम सभी खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं । साय ने इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया। कौशल्या साय ने इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हुए इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष अंजना मिंज, नगर पंचायत अध्यक्ष अंजेम टोप्पो सहित अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और अन्य लोग मौजूद थे।


अन्य पोस्ट