जशपुर

सांसद चिंतामणी महाराज जशपुर में करेंगे ध्वजारोहण
13-Aug-2024 2:50 PM
सांसद चिंतामणी महाराज जशपुर में करेंगे ध्वजारोहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुर, 13 अगस्त।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांसद चिंतामणी महाराज जशपुर के रणजीता स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया जाएगा। 

राज्य शासन के द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय आयोजन के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। इसके साथ ही विभिन्न जिलों में ध्वजारोहण के लिए मुख्य अतिथियों के नामों की सूची जारी कर दी गई है। जारी निर्देशानुसार 15 अगस्त के दिन शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।  स्वतंतत्रा दिवस के दिन जिला मुख्यालयों में शासन द्वारा विनिर्दिष्ट राज्य शासन के मंत्री, सांसद, विधायक एवं महानुभावों द्वारा ध्वजारोहण किया जाकर परेड की सलामी ली जाएगी। 

जिले में स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय आयोजन के लिए कलेक्टर डॉ. मित्तल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विभागवार कार्यों की जिम्मेदारियां सौंपी है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए समारोह स्थल में बैठक व्यवस्था, पानी, विद्युत, जनरेटर सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दायित्व सौंपे। कलेक्टर ने समारोह के गरियामय आयोजन के लिए सभी विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
 


अन्य पोस्ट