जशपुर

गौ तस्करी के 36 प्रकरणों में 43 आरोपी गिरफ्तार
13-Aug-2024 2:43 PM
गौ तस्करी के 36 प्रकरणों में 43 आरोपी गिरफ्तार

22 वाहन, 18 पिकअप, 2 ट्रक, 1 कार जब्त

431 गौवंश को मुक्त कराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुर, 13 अगस्त।
जशपुर पुलिस ने गौ तस्करों के आर्थिक प्रतिष्ठानों पर बड़ा चोट पहुंचाई है। पुलिस ने 36 प्रकरणों में 43 आरोपियों को गिरफ्तार कर 431 गौवंश को तस्करों से मुक्त कराया है। 2024 में गौ-तस्करी में प्रयुक्त लगभग 2 करोड़ के कुल 22 वाहन जिसमें पिकअप-18, छोटा पिकअप-2, ट्रक-1 एवं अल्टो कार 1 को जब्त किया गया गया है। 

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में माह जनवरी 2024 से अब तक गौ तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कुल 36 प्रकरणों में 43 आरोपियों को गिरफ्तार कर 431 गौवंश को तस्करी होने से बचाया गया है। 

गौ तस्करों द्वारा तस्करी करने में अधिकतर पिकअप वाहन एवं ट्रक का प्रयोग करते हैं, इस दौरान पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई कर तस्करों से पिकअप-18, छोटा हाथी-2, ट्रक-1 एवं अल्टो कार 1 को जब्त किया गया गया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 2 करोड़ है। गौ तस्करी में प्रयुक्त अधिकतर वाहन का रजिस्ट्रेशन झारखंड राज्य में हुआ है। 

पुलिस द्वारा गौ तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को लगातार जब्त करने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने पर उन्हें निश्चित ही बड़ी आर्थिक छति हो रही है, अब वे वाहनों में तस्करी करना कम कर दिये हैं। जशपुर पुलिस द्वारा निरंतर इनके सप्लाई चेन को निरंतर ध्वस्त किया जा रहा है। गिरफ्तार हुये गौ तस्करों को तस्करी का धंधा छोड़ कर अन्य दूसरे व्यवसाय से जुडऩे हेतु कहा जा रहा है। कलेक्टर जशपुर की ओर गौ तस्करी में जब्त वाहनों की राजसात करने की प्रक्रिया हेतु भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि जशपुर पुलिस की इस कार्रवाई से गौ तस्करों पर निश्चित रूप से बड़ा आर्थिक चोंट पहुंचा है, जशपुर पुलिस का गौ-तस्करों के विरूद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा, तस्करी का नेक्सस को पूरी तरह ध्वस्त करना उद्देष्य है। गिरफ्तार हुये पशु तस्करों को तस्करी का धंधा छोड़ कर अन्य दूसरे व्यवसाय से जुडक़र अच्छा सामाजिक जीवन जीने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट