जशपुर
जशपुरनगर, 29 जुलाई। ससुराल में आये बहन दामाद को मामूली सी बात को लेकर हाथ, मुक्का से मारपीट कर हत्या करने वाले उसके साला, डेढ़साला एवं साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार संजय खलखो निवासी जजगा थाना सीतापुर गत 19 जूनको अपने ससुराल सरईटोला गया था, जहां रात्रि 9-10 बजे संजय खलखो का साला राजू एक्का, डेढ़साला कुंजबिहारी एवं गांव का विजय किस्पोट्टा द्वारा संजय को तुम हमारी बहन को ठीक से नहीं रखते हो, उसकी शादी दूसरी जगह कराएंगे की बात पर लड़ाई-झगड़ा कर तीनों एक साथ हाथ, मुक्का, लात, घूसा से मारपीट किए, जिससे संजय के दाहिने आँख, पीठी, सीना, पेट में चोंट आने से 21 जून को सीतापुर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। उक्त रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में मर्ग पंजीबद्ध कर शव का पी.एम. कराया गया। रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु हत्या करने से होना लेख करने पर उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मुखबिर सूचना पर दबिश देकर उक्त सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में उनके द्वारा अपराध करना स्वीकार किये। आरोपी राजू एक्का, कुंजबिहारी एक्का एवं विजय किस्पोट्टा सभी निवासी सरईटोला बरपारा थाना बागबहार के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें 28 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


