जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 28 जुलाई। नाबालिग से बेटा द्वारा रेप करने पर गर्भवती होने पर अपनी मां के सहयोग से गर्भपात कराने के आरोप में पुलिस ने मां-बेटा गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ओडिशा में छिपा हुआ था।
पुलिस के अनुसार तुमला थाना क्षेत्र की एक लडक़ी ने परिजनों के साथ 2 जुलाई को थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 मार्च 23 की रात में सुमित डनसेना द्वारा शादी करने का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया एवं रेप किया, उसके बाद अनेकों बार रेप किया गया है। प्रार्थिया उस दौरान नाबालिग थी।
सुमित डनसेना के रेप करने से प्रार्थिया गर्भवती हो गई। इस बात को प्रार्थिया ने सुमित डनसेना को बताई, फिर सुमित डनसेना ने गर्भवती होने की बात को अपनी मां को बताया। सुमित डनसेना ने प्रार्थिया के घर में जाकर बोला कि मां बुलाई है, कहकर अपने घर में ले गया, जहां पर उसकी मां सुमित को गर्भपात का दवाई लाने के लिये भेजी, सुमित द्वारा दवाई लेकर घर आने पर उसकी मां जबरदस्ती प्रार्थिया को गर्भपात की गोली खिला दी, इससे प्रार्थिया का गर्भ उतर गया। अब सुमित डनसेना प्रार्थिया से शादी करने से इंकार कर रहा है।
आरोपी फरार था, जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। मुखबिर से पुलिस को जानकारी मिली कि सुमित डनसेना अपने बड़े भाई के ससुराल ग्राम टांगरजोर (ओडिशा) में छिपा हुआ हुआ है। इस सूचना पर थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल नेताम के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर जाकर दबिश देकर घेराबंदी कर सुमित डनसेना को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया एवं उसकी मां को भी महिला कर्मचारियों के सहयोग से अभिरक्षा में लिया गया।
पूछताछ में दोनों द्वारा अपने-अपने अपराध करना स्वीकार किये। आरोपी सुमित डनसेना एवं सरोजनी डनसेना के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें 26 जुलाइको गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


