जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 21 जुलाई। जशपुर जिले के पत्थलगांव के छुरीपहरी ग्राम में रिश्तेदार के घर आये युवक की ममेरे भाई ने अपने साथियों के साथ डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है।
दरअसल, पंगसुवा निवासी मनोज नाग अपने भाई के साथ छुरीपहरी आया हुआ था। दोनों भाई घर के सामने कुर्सी में बैठे थे, तभी मनोज का ममेरा भाई शिवशंकर, और कृपा बेक अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और कृपा बेक ने कुर्सी पर बैठे मनोज पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।
गंभीर रूप से घायल होने के पश्चात परिजनों ने उसे पत्थलगांव के सिविल अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर भेज दिया।
परिजनों ने उसे अंबिकापुर लेकर जा ही रहे थे कि मनोज की रास्ते पर ही मृत्यु हो गई। उसके पश्चात परिजनों ने वापस पत्थलगांव आकर थाने में घटना की सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में गांव के एक आरोपी कृपा बेक को हिरासत में लिया है।


