जशपुर

वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, बाप-बेटे की मौत
06-Jun-2024 9:28 PM
वाहन ने बाइक को मारी टक्कर,  बाप-बेटे की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 6 जून।
बीती रात जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई और लापरवाह चालक फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार जशपुर के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार में लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहे अज्ञात चालक ने बीती रात एक बाइक पर सवार पिता-पुत्र को सीधी ठोकर मार दी, जिससे मौके पर मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि बगीचा के ग्राम घोघर निवासी मदन राम व उसका पुत्र रूपक कुमार एक बाइक पर सवार होकर अपने दामाद के घर नकबार गये थे, जहां से वो देर रात अपने घर घोघर लौट रहे थे, तभी  सरईपानी के समीप एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे दोनों पिता-पुत्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। 

मामले में बगीचा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।


अन्य पोस्ट