जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 29 मई। नाबालिग को अपने साथ ले जाकर शादी करने का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी अजय यादव को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार जशपुर क्षेत्रांतर्गत निवासरत एक पिता ने 27 मई को थाना जशपुर में सूचना दिया कि उसकी 16 वर्ष की नाबालिक पुत्री अपने दादा-दादी के साथ रहकर जशपुर के एक स्कूल में पढ़ाई करती है। 23 मई की शाम को 04 बजे प्रार्थी अपने पिता के घर गया था उसी दौरान शाम लगभग 04 बजे उसकी नाबालिग पुत्री एक लडक़े के मोटर सायकल से उतरकर घर में प्रवेश कर रही थी, दादा ने लडक़ी से पूछा कि-कहां गई थी तो वह डर से कुछ नहीं बताई, लडक़ी के दादा ने अपने पुत्र से पूछा तो उसने बताया कि वह 22 मई की शाम लगभग 07 बजे से घर से बिना बताये कहीं चली गई थी जो अभी आ रही है।
परिजनों द्वारा नाबालिग पुत्री से पूछने पर बताई कि इसे अजय नाम का लडक़ा उक्त दिनांक के करीबन 4 बजे गुपचुप खाने चलते है बोलकर अपने मोटर सायकल में बैठाकर ले गया, गुपचुप खिलाने के बाद इसे अपना घर देख लेना बोलकर एक बिल्डिंग में ले गया और बिलडिंग में ले जाकर एक रूम में बंद कर दिया, नाबालिग पुत्री जब सोने लगी तब रात्रि करीबन 9 बजे अजय यादव इसके साथ शादी करूंगा बोलकर रेप किया। सुबह घर जाने की बात बोली तब अजय यादव इसे घर जाने से मना किया और अभी अपने मोटर सायकल से घर के पास छोड़ कर चले जाना बताया। नाबालिग पुत्री के साथ शादी करने का झांसा देकर रेप करने पर अभियुक्त अजय यादव के विरूद्ध धारा 363, 366, 376 भा.द.सं. एवं धारा 4 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर पतासाजी कर अभियुक्त अजय यादव को चंद घंटे के भीतर अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में अजय यादव ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जब्त किया गया है। अभियुक्त अजय यादव (23)के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


