जशपुर
फंदा लगाकर 2 घंटे पेड़ पर बैठा रहा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 23 मई। जशपुर जिले के मनोरा चौकी पुलिस स्टॉफ ने सुझबुझ का परिचय देते हुए आत्महत्या करने का प्रयास कर रहे युवक की बचाई जान, आत्महत्या की नीयत से युवक दो घंटे से आम के पेड़ में चढ़ कर अपने गले में फांसी का फंदा डालकर बैठा था।
पुलिस के अनुसार मंगलवार की दोपहर 02.30 बजे के लगभग ग्राम खुखरापाठ माधवा निवासी एक 24 वर्षीय युवक किसी कारणवश आत्महत्या की नियत से गांव में ही एक आम के पेड़ में 30 से 40 फीट की ऊंचाई में चढक़र अपने गले में फांसी का फंदा डाला हुआ था, परिजनों व ग्रामवासियों द्वारा समझाने पर भी नहीं मान रहा था, सूचना पर चौकी मनोरा से प्रधान आरक्षक कृपा सिंधु तिग्गा, आरक्षक जगजीवन यादव व रविंद्र पैंकरा मौके पर पहुंच युवक को आत्महत्या करने से रोकते हुए लगातार दो घंटे तक समझाते रहे। पुलिस के लगातार समझाने पर युवक मान गया और अपने गले से फांसी का फंदा निकालकर पेड़ से नीचे सकुशल उतारा गया एवं पुलिस द्वारा उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है साथ ही काउंसलिंग हेतु सलाह दी गई है।


