जशपुर

बच्चों में छिपी प्रतिभाओं, आत्मविश्वास को बढ़ावा देने समर कैंप
21-May-2024 2:16 PM
बच्चों में छिपी प्रतिभाओं, आत्मविश्वास को बढ़ावा देने समर कैंप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 21 मई।
मनोरा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शासन के निर्देशानुसार प्राचार्य आरबी निराला के मार्गदर्शन में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। समर कैंप में विभिन्न प्रकार की रचनात्मक गतिविधियां, आर्ट एंड क्राप्ट, नृत्य, गाना, अभिनय कला, पीटी योगा, मेडिटेशन, खेल में कैरम, सतरंज, बैडमिंटन, खोखो, क्रिकेट,और विभिन्न प्रकार की रचनात्मक गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिसमें अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चों ने हिस्सा लिया, कैंप में टीचर्स की ओर से विभिन्न प्रकार की कलात्मक विधायें सिखाई जा रही है।

समर कैम्प प्रतिदिन 7 बजे से 9.30 के बीच विभिन्न प्रकार के गतिविधियां प्रशिक्षकों के द्वारा सिखाई जा रही है। बच्चों में काफी उत्साह पूर्वक समर कैंप में भाग ले रहे हैं और अपनी रचनात्मक गतिविधियों में सम्मिलित हो रहे है। 

मनोरा बीईओ संजय कुमार पटेल ने बताया कि समर कैंप का उद्देश्य बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ उनमें छिपी प्रतिभाओं को उभारना और उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। साथ ही कैंप में छात्र-छात्राओं की रचनात्मक गतिविधियों में संलग्नता से निश्चित ही उनमें बहुमुखी कौशल का विकास संभव है।

समर कैंप के प्रशिक्षक शिवचरण भगत, सत्यम माझी, सीमा एक्का, सुमन एक्का, कामिनी राठौर ने बताया कि समर कैम्प में रचनात्मक, गतिविधियों,कला, आर्ट एंड क्राप्ट ,से बच्चों में बौद्धिक,शारीरिक, मानसिक, विकास हो रहा है। समर कैंप को शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ अंजनी बड़ाईक का महत्वपूर्ण योगदान है।

 


अन्य पोस्ट