जशपुर

जंगल में जुआ खेलते 3 आरोपी गिरफ्तार
19-May-2024 10:25 PM
जंगल में जुआ खेलते 3 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 19 मई। जिला पुलिस ने ग्राम काडरो गोहरघाटी जंगल में चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

 थाना बागबहार क्षेत्र के काडरो गोहरघाटी जंगल में 18 मई की दोपहर को जुआ खेलने की खबर मुखबिर से मिली। पुलिस टीम द्वारा ग्राम काडरो गोहरघाटी जंगल में पहुंचकर कुछ लोगों को जुआ खेलते पाये जाने पर फड़ की घेराबंदी कर दबिश दी।

यहां 3 आरोपियों लोहर साय, घनश्याम पैंकरा, दौलत नायक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुआ का नगदी रकम 40,370 रु., 2मोबाईल, 2 मोटर सायकल, ताश-पत्ती इत्यादि जब्त किया गया। कुछ आरोपी जंगल की आड़ लेकर वहां से भाग गये।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा है कि जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, अवैध शराब एवं अन्य अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है। सूचना देने वाले का नाम पूर्णत: गोपनीय रखा जाएगा एवं उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। 


अन्य पोस्ट