जशपुर

पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग सचिव ने ग्रामों का दौरा कर किया प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण
13-May-2024 2:55 PM
पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग सचिव ने ग्रामों का दौरा कर किया प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 13 मई। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री राजेश सिंह राणा  ने आज कुनकुरी  विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रेमते के आश्रित ग्राम पंडरीपानी एवं ग्राम पंचायत हर्राडांड का दौरा कर प्रधानमंत्री आवास के पूर्ण एवं प्रगतिरत आवास का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव में बन रहे आवास के संबंध में जानकारी ली हितग्राहियों से चर्चा करते हुए आवास निर्माण में हुई लागत, समय में किश्त की राशि एव निर्माण के विभिन्न स्तर पर जनपद एवं जिला स्तर पर सहयोग के संबंध में जानकारी ली।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव राजेश सिंह राणा ने हितग्राहियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान मनरेगा के चल रहे कार्यों एवं हितग्राहियों को समयबद्ध मजदूरी प्रदाय के संबंध में भी हितग्राहियों से चर्चा की। साथ ही समस्त अपूर्ण आवास को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने एवं हितग्राहियों को समय से किश्त की राशि जारी किए जाने हेतु निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत से जिला समन्वयक, तकनीकी सहायक एवं जनपद,ग्राम पंचायत स्तर के अमले मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट