जशपुर

दो पहाड़ी कोरवाओं के बीच तीर-धनुष से खूनी संघर्ष, हाथ के आर-पार तीर
25-Jan-2024 8:17 PM
दो पहाड़ी कोरवाओं के बीच तीर-धनुष से खूनी संघर्ष, हाथ के आर-पार तीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 25 जनवरी। दो पहाड़ी कोरवा समुदाय के युवकों के बीच बीती रात तीर धनुष चलने से एक युवक घायल हो गया है। तीर हाथ के आरपार हो गया है, जिसे इलाज के लिए सन्ना अस्पताल में लाया गया। लेकिन सन्ना में चिकित्सा सुविधा के अभाव में उसे उच्च स्तरीय ईलाज के लिए जशपुर भेजा गया।

मामला जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के हर्रा डीपा के खजरीकोना गांव का है। जहां बीती रात दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और एक युवक ने दूसरे पर तीर चला दिया। घायल टिप्सी कोरवा ने बताया कि दसरा और उसके नाती ने उसपर तीर से हमला कर दिया। जिसके कारण उसके हाथ के आरपार तीर घुस गया। विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। देर रात युवक को ग्राम सचिव ने 108 के माध्यम से सन्ना अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में उसे जशपुर भेजा गया है, जहां घायल का इलाज किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट