जशपुर

रामलला प्राण-प्रतिष्ठा, राममय हुआ जशपुर
21-Jan-2024 8:33 PM
रामलला प्राण-प्रतिष्ठा, राममय हुआ जशपुर

रणजीता स्टेडियम में जिला स्तर कार्यक्रम, मंदिर में 108 बार हनुमान चालीसा पाठ, शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 21 जनवरी। अयोध्या में  22 जनवरी को  श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे प्रदेश और देश में हर्षोल्लास का माहौल है। सोमवार को होने वाले महोत्सव को लेकर जशपुर नगर सहित पूरे जिले में भी जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है।  पूरा जशपुर राममय हो गया है, सभी राम जी की भक्ति में लीन हो गए हैं। 

शासन-प्रशासन द्वारा भी कई आयोजन किए जा रहे  हैं, जिसमें मुख्य रूप से जिला प्रशासन की सहयोग से जशपुर शहर स्थित रणजीता स्टेडियम में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिसके लिए एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है, जिससे हजारों लोग एक साथ सीधा प्रसारण देख सकेंगे। 

प्रात: 10 से दोपहर  2 बजे तक कार्यक्रम आयोजित होंगे।  कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। इस दिन का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस दिन को पूरे जशपुर जिले  में महापर्व के रूप में मनाया जाएगा।  सभी घरों व मंदिरों में पूजा पाठ व दीपोत्सव किया जाएगा।

 इस अवसर पर जशपुर बजारडांड़ स्थित लक्ष्मी गुड़ी मंदिर से प्रात: 8 बजे  बाईक रैली निकाली जाएगी। इसके अलावा शाम को बस स्टैड स्थित  हनुमान मंदिर में 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ, शृंगार एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्रीराम लला जी के इस भव्य महोत्सव को लेकर जिला भर के सभी मंदिर भवनों को रंगबिरंगी लडिय़ों से सजाया गया है , वहीं मंदिर भवनों में दीप उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें शहर स्थित श्री बालाजी मंदिर, हनुमान मंदिर, श्री कृष्ण मंदिर सहित अन्य मंदिर शामिल हैं।

शहर  के सभी मार्गों पर ध्वज व भगवान श्री राम की प्रतिमा स्वरूप फ्लैक्स लगाए जा गए हैं। यहां पर कई कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।  भजन मंडलियां सुंदरकाण्ड पाठ सहित भजन गायन की प्रस्तुति देंगे। रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर हर वर्ग में उत्साह देखा जा रहा है।  बच्चों से लेकर बुजुर्गों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।     


अन्य पोस्ट