जशपुर

सडक़ हादसे में घायलों से मिलने पहुंचे एसपी
20-Jan-2024 8:49 PM
सडक़ हादसे में घायलों से मिलने पहुंचे एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 20 जनवरी। बगीचा की मैना घाट में सडक़ हादसे में घायलों से मिलने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर बगीचा के स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को पहुंचे। इस दौरान बगीचा एसडीएम तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर ने बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायलों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है, सभी की हालत में सुधार हो रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने घायलों से चर्चा की और हादसे की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ से चिकित्सा संबंधी जानकारी लेकर घायलों के  बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों को ढाँढस बंधाते हुए आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की सहायता आदि मुहैया कराने में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी, साथ ही घायल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

 उल्लेखनीय है कि गुरुवार की देर रात कलिया ग्राम से छिछली एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे और पिकअप से वापस घर लौट रहे थे, उसी दौरान सन्ना समीप मैना घाट में पिकअप अनियंत्रित हो कर 30 फीट खाई मे गिर जाने से 40 लोगों को गंभीर चोट आई है।

 उनका कालिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया जा रहा है,जिसमें गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है।


अन्य पोस्ट