जशपुर

पिकअप पलटी, 7 मवेशियों की मौत
10-Jan-2024 4:49 PM
पिकअप पलटी, 7 मवेशियों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 जशपुरनगर, 10 जनवरी।
मवेशियों से भरी एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 7 मवेशियों की मौत हो गई है और 3 घायल हो गए। पिकअप चालक समेत 3 मवेशी तस्करों को ग्रामीणों ने पकड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला बगीचा थाना क्षेत्र के बुढ़ाडांड़ का है, जहाँ मंगलवार सुबह मवेशियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। 
बताया जा रहा है कि सभी मवेशियों को झारखण्ड के कत्लखाने ले जाया जा रहा था। मौके पर पंहुचे भारत गुप्ता, उपसरपंच विकास गुप्ता, अमीरचंद गुप्ता समेत अन्य ने बताया कि क्रूरता पार करते हुए मवेशियों की तस्करी की जा रही है इस पर पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए और मवेशी तस्करों की जमकर क्लास ली। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

 


अन्य पोस्ट