जशपुर
मतगणना के लिए गणना कर्मियों का द्वितीय रेंडमाईजेशन
02-Dec-2023 8:19 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 2 दिसंबर। मतगणना कार्य के लिए गणना कर्मियों का द्वितीय रेंडमाईजेशन किया गया।
विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव मतगणना के लिए नियुक्त प्रेक्षक राजीव रंजन, राजीव पराशर, निशु सिंघल की उपस्थिति में माइक्रोआब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायकों का मतगणना कार्य के लिए गणना कर्मियों का द्वितीय रेंडमाईजेशन किया गया।
जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में रेंडमाईजेशन की कार्रवाई की गई। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरपी चौहान, सर्व रिटर्निंग ऑफिसर, डीआईओ संजय खखा, अमरनाथ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


