जशपुर

मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार
27-Nov-2023 3:30 PM
मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 27 नवंबर। जशपुर जिले के कोतबा चौकी के अंर्तगत सुरँगपानी में घर में चोरी करने वाले आरोपी को कोतबा चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मामला ग्राम पंचायत सुरंग पानी की है। आवेदक आनंद राउत ने रिपोर्ट दर्ज कराया 28 सितंबर 2023  की रात्रि लगभग 8 बजे अपने किराना दुकान बंद कर भोजन के लिए गया और भोजन के बाद सो गया। रात्रि 11 बजे के आसपास घर के छप्पर के ऊपर किसी के चलने की आवाज सुनाई दिया जब घर के बाहर निकलकर देखा तो कोई व्यक्ति अंधेरे में भागते हुए नजर आया जब दुकान में जाकर देखा तो दुकान में रखे हुए रियल मी का मोबाईल कीमती 7501 रूपये और नगद 10,000 रूपए चोरी हुआ पाया गया।

जब आवेदक के द्वारा आवेदन दिया गया तो पुलिस के द्वारा मामले की विवेचना में लिया गया। पड़ोसी रिवाज सिदार से पूछताछ किया गया, जिसमें उसने अपराध स्वीकार किया और उसके पास से मोबाईल बरामद किया गया, और आरोपी के विरुद्ध अपराध घटित करना पाया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट