जशपुर
जशपुरनगर, 28 अक्टूबर। विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत द्वितीय चरण हेतु जिले के 03 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पांचवें दिन 6 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।
संबंधित विधान सभा के रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-12 जशपुर हेतु प्रदीप खेस्स निर्दलीय से नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-13 कुनकुरी हेतु लेयोस मिंज आम आदमी पार्टी से और विष्णु देव साय भारतीय जनता पार्टी से एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-14 पत्थलगांव हेतु गोमती साय भारतीय जनता पार्टी से, राजा राम लकड़ा आम आदमी पार्टी से एवं इलियास लकड़ा आम आदमी पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इस प्रकार अब तक जशपुर जिले के द्वितीय चरण के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए विगत् दिवस 26 अक्टूबर को 04 एवं आज 27 अक्टूबर को 06 सहित कुल 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।


