जशपुर

वनभूमि से हटाया बेजा कब्जा
26-Oct-2021 7:22 PM
 वनभूमि से हटाया बेजा कब्जा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 26 अक्टूबर। कांसाबेल वन परिक्षेत्र के डोकड़ा में वनभूमि पर अवैध कब्जा करने वाले ग्रामीण को पुलिस व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में बेदखल किया गया।

वन विभाग के अनुसार युधिष्ठिर साहू ग्राम शब्दमुण्डा के द्वारा आरक्षित वनखण्ड मड़वाकानी कक्ष क्रमांक 1050 में रकबा 0.002 हे . वन भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया गया था। उनके विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत् वन अपराध दर्ज किया गया है। उन्हें अतिक्रमण हटाने बावत वनमंडल कार्यालय से 30 मई एवं 10 जून को पत्र जारी कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया, लेकिन उनके द्वारा पत्र लेने से इंकार करते हुए अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इंकार करने पर पत्र दीवार पर चस्पा कर पंचनामा लिया गया।

अंत में वन मण्डल कार्यालय द्वारा भारतीय वन अधिनियम के तहत् 3 दिन का समय देते हुये बेदखली आदेश 26 जून को जारी किया गया। 26 जुलाई से 31 अगस्त एवं 4 सितंबर को परिसर रक्षक शब्दमुण्डा के द्वारा जारी बेदखली आदेश के तामिली के लिए युधिष्ठिर साहू से सम्पर्क किया गया, परन्तु उनके द्वारा आदेश लेने से इंकार करने पर उनके दीवार पर चस्पा कर पंचनामा लिया गया। इसी प्रकार 23 अक्टूबर को पुन: पत्र द्वारा सूचित किया गया कि आपके द्वारा कब्जा नहीं हटाये जाने पर बेदखली की कार्यवाही की जाएगी। इस पत्र को भी लेने से इंकार करने पर पंचनामा तैयार किया गया।

बेदखली आदेश के पालन में 25 अक्टूबर को ग्राम शब्दमुण्डा के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, पुलिस चौकी दोकड़ा एवं थाना कांसाबेल के पुलिस स्टाफ एवं वन परिक्षेत्र कासाबेल, बगीचा एवं पत्थलगांव के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मिलकर शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण को बेदखल किया गया।


अन्य पोस्ट