जशपुर

कोरोना से मौत, परिजनों को चेक वितरण
23-Oct-2021 6:42 PM
कोरोना से मौत, परिजनों को चेक वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 23 अक्टूबर। कोरोना से मौत पर परिजनों को पत्थलगांव राजस्व विभाग के द्वारा कल चेक वितरण किया गया। इस मौके पर अतिथि के रूप में मौजूद जिपं सदस्य आरती सिंह एव बुधियारिन सोनी ने परिजनों को सहायता राशि का चेक दिया।

 इस मौके पर आरती सिंह ने कहा कि कोविड महामारी के बाद आप लोगों से मुलाकात मेरे लिए बेहद भावुक भरा क्षण है। यह ऐसा दुख है, जिसकी क्षतिपूर्ति करना मुश्किल है। श्रीमती सिंह ने कहा कि आपके दुख को कम तो नहीं कर सकते, लेकिन इस माध्यम से संवेदना व्यक्त कर आप तक पहुंचकर आपके साथ खड़े हंै।

श्रीमती सिंह ने प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए कहा कि संकट के दौर में संकट मोचन बनकर उस विषम परिस्थिति में मुख्यमत्री भूपेश बघेल निरंतर जनहितैषी कार्य निशुल्क राशन उपलब्ध कराना, पैदल चल रहे मजदूरों को चप्पल वितरण कर उनके घर पहुंचने की व्यवस्था करना बहुत ही सराहनीय कार्य था। जिपं सदस्य बुधियारिन सोनी ने कहा कि भूपेश सरकार कोरोना पीडि़त परिजनों के हर सुख-दुख में साथ खड़ी है।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी प्रताप विजय खेस ने उपस्थित परिजनों से अपील की कि उनके परिवार एव परिचितों में यदि कोई वैक्सीन से वंचित रह गया, हो तो उन्हें वैक्सीन के प्रति जागरूक करें।

पत्थलगांव के नव नियुक्त एसडीएम विजय खेस ने चेक वितरण करते हुए कहा कि मृतकों की क्षतिपूर्ति कभी नहीं हो सकती, यह संवेदना का समय है। इस सहायता राशि के माध्यम से हम आपके सुख-दुख के लिए खड़े रहने को कृतसंकल्पित है। इस दौरान तहसीलदार रामराज सिंह, नायब तहसीलदार प्रीति शर्मा समेत अन्य तहसीलकर्मी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट