जशपुर

गांधी जयंती पर स्वास्थ्य कर्मियों ने की सिविल अस्पताल परिसर में सफाई
02-Oct-2021 5:55 PM
गांधी जयंती पर स्वास्थ्य कर्मियों ने की सिविल अस्पताल परिसर में सफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 2 अक्टूबर।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में सिविल अस्पताल में शनिवार की सुबह स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा स्वच्छता एवं सफाई श्रमदान का आयोजन किया। 
सिविल अस्पताल परिसर में सुबह महात्मा गांधी के छायचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया, इसके पश्चात कर्मियों द्वारा सफाई अभियान चलाकर मरीजों, कर्मचारियों सहित मरीजों के परिजनों को सफाई का संकल्प दिलाकर सफाई की महत्ता बताई। स्वच्छता एवं सफाई श्रमदान के तहत अस्पताल परिसर की साफ-सफाई की गई। 

इस दौरान बीएमओ डॉ. जेम्स मिंज ने उपस्थित जनों को स्वच्छता की महत्ता बताते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के पक्षधर थे। इस मौके पर बीएमओ डॉ. जेम्स मिंज डॉ. विकास अग्रवाल,  बी .डब्ल्यू. शर्मा  बी आर वारे, पवन वैष्णव,  राहुल कुजूर, अजीत सिदार, विनय वारे, स्टाफ नर्स विमला लकड़ा, अरुणा किस्पोट्टा, चंदा दास, राजवती पैकरा, मोहन, शिवनारायण, संतोष, कर्मी सफाईकर्मी व हॉस्पिटल स्टाफ के लोग उपस्थित रहे। 
 


अन्य पोस्ट