जशपुर

वृद्धाश्रम की महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, निशुल्क दवा वितरण
23-Sep-2021 9:26 PM
वृद्धाश्रम की महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, निशुल्क दवा वितरण

 

विधायक ने पिता की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना

पत्थलगांव, 23 सितंबर। कुनकुरी विधायक व संसदीय सचिव यूडी मिंज की पत्नी डॉ. इंदुबाला मिंज ने ससुर स्व मुकुट अजय दान मिंज की दूसरी पुण्यतिथि मनाई। पुण्यतिथि पर उन्होंने वृद्धाश्रम की महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरण कर गंभीर बीमारियों से संबंधित दवा सभी को उपलब्ध कराया। द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर उन्होंने बिलासपुर स्थित वृद्धाश्रम में उन्होंने फल आदि का वितरण भी किया।

 वहीं जोकारी निवास आश्रय में यू डी मिंज ने सादे समारोह में अपने पिता की कब्र पर रोशनी करके पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए लिए प्रार्थना भी किये। इस अवसर पर पधारे अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

आश्रय जोकरी में हुए प्रार्थना से पहले सुबह यू डी मिंज हेलीकॉप्टर से जशपुर पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत युद्धवीर सिंह जूदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की, उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. जिसके बाद सीधे  आश्रय पंहुचकर परिवार के साथ उन्होंने  पिता की पुण्यतिथि मनाई।


अन्य पोस्ट