जशपुर

जांच समिति निर्माण की कलेक्टर को सौंपेगी रिपोर्ट
18-Sep-2021 9:22 PM
जांच समिति निर्माण की कलेक्टर को सौंपेगी रिपोर्ट

संसदीय सचिव मिंज ने की थी जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 18 सितंबर। संसदीय सचिव यूडी मिंज द्वारा फरसाबहार में चिकित्सालय भवन के घटिया निर्माण पर आपत्ति एवं जांच की मांग के बाद कलेक्टर महादेव कावरे ने जांच समिति गठित की है। जांच समिति सीजीएमएससी के माध्यम से फरसाबहार में बन रहे स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र भवन अंकिरा के घटिया निर्माण की जाँच कर कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपेगी।

फरसाबहार एवं अंकिरा में बन रहे अस्पताल भवन गुणवत्ता जांच के लिए बनाई गई जांच समिति में ललित वाल्टर तिर्की कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग जशपुर, राहुल कश्यप कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना जशपुर, विजय जाम निक कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन विभाग जशपुर को लिया गया है, जो जांच कर 7 दिन के भीतर जांच प्रतिवेदन सौपेंगे।

ज्ञात हो कि संसदीय सचिव यूडी मिंज ने फरसाबहार में बन रहे चिकित्सालय भवन के निर्माण का  निरीक्षण कर वहां हो रहे घटिया निर्माण पर आवाज उठाते हुए जांच की मांग की थी।


अन्य पोस्ट