जशपुर

टोनही कहकर मारपीट, गिरफ्तार
09-Sep-2021 9:15 PM
टोनही कहकर मारपीट, गिरफ्तार

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांवतपकरा, 9 सितंबर।  विवाहित महिला को टोनही कहकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को चौकी करडेगा थाना तपकरा पुलिस ने किया गिरफ्तार।चौकी करडेगा थाना तपकरा में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 88/2021 धारा 294, 506  भा.द.वि. छ.ग. टोनही अधि. की धारा 4, 5 के तहत् अपराध पंजीबद्ध।

पुुिलस चौकी करडेगा थाना तपकरा क्षेत्रातंर्गत ग्राम की विवाहित महिला ने चौकी में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका चाचा ससूर अर्जून यादव द्वारा प्रार्थिया को समय-समय पर जादू-टोना करती हो कहकर लड़ाई-झगड़ा कर जान से मारने की धमकी देता है, एवं पूर्व में वर्ष 2020 में अर्जून यादव का पुत्र गिरने से मुर्छित हो गया था, उस संबंध में वह बार-बार प्रार्थिया को मॉं-बहन की गाली-गुफ्तार कर जादू-टोना जानती हो कहकर जान से मार डालने की धमकी देता है, एवं इसके पति को भी अर्जून यादव द्वारा मारपीट किया गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर धारा 294, 506 भा.द.वि. छ.ग. टोनही अधि. की धारा 4, 5 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी का पता-तलाश कर दबिश देकर प्रकरण के आरोपी *अर्जून यादव उम्र 45 साल निवासी ढोढ़ीआरा चौकी करडेगा को अभिरक्षा में लिया गया एवं आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने के बाद गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में स.उ.नि. देवनारायण यादव, आर.514 राजकुमार यादव, सहा.आर. 02 प्रदुमन सिंह का सराहनीय योगदान रहा। 


अन्य पोस्ट