जशपुर

सर्व ब्राह्मण समाज ने नन्दकुमार बघेल का पुतला फूंका
08-Sep-2021 5:57 PM
सर्व ब्राह्मण समाज ने नन्दकुमार बघेल का पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 8 सितंबर।
सर्व ब्राह्मण समाज पत्थलगांव ने मंगलवार को नगर में पैदल रैली निकालकर इंदिरा चौक में सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का पुतला दहन किया। नंदकुमार बघेल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस थाना में आवेदन दिया गया। समाज के युवा बबलू तिवारी ने बताया कि नंदकुमार बघेल लगातार ब्राह्मण समाज के प्रति अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं, जिससे समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है।  समाज के लोगों द्वारा नंदकुमार बघेल का पुतला दहन कर नंदकुमार की गिरफ्तारी की मांग की गई है।

इस अवसर पर अंकित शर्मा, बबलू तिवारी,कुंदन शर्मा,हरिशंकर पांडे,सौरभ त्रिपाठी,अनुतोष शर्मा, हेमंत तिवारी,चंदन शर्मा, गुलशन पांडे, प्रत्यूष पांडे, राहुल शर्मा, आशीष देवता, वीरेंद्र तिवारी, नवीन दुबे, विवेक दुबे, बिट्टू शर्मा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट