जशपुर

पत्थलगांव जशपुर, 5 सितंबर। पत्थलगांव ठाकुर शोभा सिंह शा. महाविद्यालय में एमएससी गणित, रसायन, राजनीति, वनष्पतिशास्त्र एवं हिंदी में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की स्वीकृति मिली।
पत्थलगांव ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय में एमएससी गणित, रसायन, राजनीति, वनष्पतिशास्त्र एवं हिंदी में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की स्वीकृति मिलने पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एव जिपं सदस्य आरती सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एव उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का क्षेत्र की जनता और विद्यार्थियों की ओर से धन्यवाद और आभार प्रकट किया है, वहीं महाविद्यालय परिवार ने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए विधायक रामपुकार सिंह का आभार जताया है।
विधायक रामपुकार सिंह पिछले कुछ वर्षों से महाविद्यालय में नवीन पाठ्यक्रम शुरू करवाने के लिए काफी प्रयासरत रहे थे।
उनके प्रयासों से छग सरकार ने अब महाविद्यालय में एमएससी गणित, रसायन, राजनीति, वनष्पतिशास्त्र एवं हिंदी की स्वीकृति देकर क्षेत्र के लोगो को के लिए सौगात दी है। अब आसपास के युवाओं को इन विषयों की पढ़ाई के लिए अन्यत्र जाने की जरूरत नहीं होगी।
विदित हो कि महाविद्यालय स्थापना के बाद पहली बार इतने अधिक विषयों की स्वीकृति पत्थलगांव के महाविद्यालय को मिली है। इससे शिक्षा जगत में पत्थलगांव की अलग पहचान बनेगी। इस दौरान महविद्यालयिन प्राध्यापकों सहित तमाम लोगों ने विधायक एवं छतीसगढ़ शासन का आभार जताया।