जशपुर

भाजपा बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर
02-Sep-2021 7:50 PM
 भाजपा बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 2 सितंबर। आगामी चुनाव के मद्देनजर संगठन की मजबूती के लिए आज भाजपा शहर व ग्रामीण मंडल की बैठक सम्पन्न हुई।

इस दौरान उपस्थित जिला भाजपा संगठन के सह प्रभारी रामकिशुन ने कहा कि जिनकी 18 वर्ष से ऊपर की उम्र हो चुकी है, उन्हें मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए प्रेरित करें। मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए हर एक से संपर्क करेंगे।

इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि पद को लेकर किसी भी तरह की होड़ न लगाए व कार्य करके दिखाएं, अपने आसपास की जनता के समस्या का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को आप लगातार सुने और जनता के समक्ष रखें।

जिला संगठन सहप्रभारी रामकिशुन ,जिला पंचायत सदस्य सालिक साय, जिलाध्यक्ष रोहित साय, जिला महामंत्री सुनील गुप्ता, उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, पूर्व विधायक शिवशंकर साय पैंकरा, महिला मोर्चा की ओर से जिला मंत्री रेणु विश्वास, भारती शर्मा, पुष्पा शर्मा, भुवनेश्वरी बेहरा, पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र बेसरा, सांसद प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि अंकित बंसल, मंडल अध्यक्ष जयपाल सिंह राजपूत, खेमानिधि यादव, (ग्रामीण) जय प्रताप सिंह राजपूत, मण्डल महामंत्री(शहर) रामनिवास जिंदल, सुनील गर्ग, शुभम बंसल, हिमांशु शर्मा, भवानी शर्मा समेत ग्रामीण व शहर मंडल के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट