जशपुर

वाहन चालकों की स्वास्थ्य जांच
30-Aug-2021 5:31 PM
वाहन चालकों की स्वास्थ्य जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव जशपुर, 30 अगस्त।
यातायात पुलिस जशपुर के द्वारा रक्षित केंद्र जशपुर में जिले के छोटे मालवाहक वाहनों पिकअप के मूल दस्तावेज व फिटनेस तथा वाहन चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु 1 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

सोमवार को बढ़ती सडक़ दुर्घटना के मद्देनजर दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु   पुलिस अधीक्षक जशपुर  विजय अग्रवाल के दिशा निर्देश पर, यातायात प्रभारी जसपुर सूबेदार  सौरभ चंद्राकर, आरटीओ जशपुर  विजय निकुंज एवं स्टाफ, स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा छोटे मालवाहक वाहन पिकअप की मूल दस्तावेजों व फिटनेस की जांच व वाहन चालकों की स्वास्थ्य परीक्षण हेतु रक्षित केंद्र जशपुर में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 50 पिकउप वाहनों को चेक किया गया।

उक्त शिविर में मालवाहक वाहनों के लाइट, इंडिकेटर, ब्रेक लाइट, पार्किंग लाइट, हॉर्न, प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा तथा अग्निशमन यंत्र चेक किया गया । अग्निशामक यंत्र व प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स रखने हेतु निर्देश दिए गए तथा वाहन चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा नेत्र परीक्षण, बीपी शुगर,की जांच की गई अस्वस्थ वाहन चालकों को का मौके पर इलाज किया गया  एवं समय समय पर अपना स्वास्थ परीक्षण कराते रहने का निर्देश दिया गया तथा दुर्घटनाओं में से बचने हेतु वाहनों में मौके पर ही रेडियम की पट्टी लगवाई गई। यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर के द्वारा सभी वाहन चालकों को लाइट अपर डिपर का इस्तेमाल करने, सब्जी बाजार वाले वाहनों को वाहन धीमा चलाने के लिए अपने वाहनों में पाई गई कमी को दूर करने हेतु 15 दिन का समय दिया गया। 15 दिवस बाद वाहनों में भी कमी पाए जाने पर कारवाही की जाने का समजाइस दिया गया।
आरटीओ प्रभारी  विजय कुमार निकुंज द्वारा वाहनों के दस्तावेजों को पूर्ण रखने, वाहनों का बीमा करवाना एवं बीमा नहीं होने से होने वाले कानूनी प्रावधान के बारे में बताया गया। उक्त शिविर में नेत्र सहायक सविता मिंज, एमजे लकड़ा ,पेंटर प्रभात तथा यातायात पुलिस के स्टाफ मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट