जशपुर

पुलिस ने व्यापारियों से सीसी टीवी कैमरा लगाने की अपील की
30-Aug-2021 1:28 PM
पुलिस ने व्यापारियों से सीसी टीवी कैमरा लगाने की अपील की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 29 अगस्त।
रविवार को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी योगेश देवांगन, थाना प्रभारी संत लाल आयाम एवं आरक्षक तुलसी रात्रे ने शहर के प्रमुख दुकानों में घूम-घूमकर चौक चौराहों पर सुरक्षा प्रबंध बेहतर करने की रूपरेखा बनाई। इस दौरान पुलिस ने प्रतिष्ठानों पर जाकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरों का सर्वे करते हुवे सभी दुकानों में सीसी टीवी कैमरे लगाने एव चौक चौराहे में जनसहयोग से सीसी कैमरा लगाये जाने की अपील की।

इस मौके पर एसडीयोपी देवांगन ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस कटिबद्ध है। भयमुक्त माहौल बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, जिससे व्यापार बेहतर ढंग से हो सके। इसमें व्यापारियों का सहयोग भी अपेक्षित है। इस मौके पर थाना प्रभारी संत लाल आयाम ने बताया कि क्राइम कंट्रोल के लिए उद्देश्य से शहर में कुछ प्रतिष्ठान व चौक चिन्हित करके सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है ।

उन्होंने कहा की प्रतिष्ठानों पर लगे सीसी टीवी कैमरे की दिशा भी इस तरह से हो, जिससे पूरे दुकान व सडक़ की गतिविधि उसमें कैद हो सके  आयाम ने बताया की शहर में दो दर्जन से ज्यादा पॉइंट चिन्हित किए जा चुके हंै जहा उच्च क्वालिटी व नाइट विजन कैमरे लगाने की योजना है । जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल का पूरे जिले के शहर गाँव गाँव को सीसी कैमरे से लैस करने की योजना है जिसके लिए वे खुद भी एक महीने से लगातार ब्यापारियों के साथ बैठके कर रहे है। ब्यापरि वर्ग भी समझ रहे है। बीते हफ्ते ही विजय अग्रवाल ने पत्थलगांव कद कुछ ब्यापारियों को सम्मानित भी किया था जिससे वे ब्यापरि भी काफी खुश थे।

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने अपील जारी कर कहा कि अपने प्रतिष्ठानों के बाहर उच्च क्वालिटी के नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाएं और कैमरों का पावर स्विच अलग से लगाएं, ताकि कैमरे 24 घंटे चालू रहें। इससे वारदातों पर नजर रखी जा सकेगी और कोई भी वारदात होने के बाद पुलिस को भी मदद मिलेगी। 
शहर की सुरक्षा सृदृढ़ हो सकेगी अपराध में कमी आएगी ब्यापरि वर्ग शहर हित में सहयोग करें।
 


अन्य पोस्ट