जशपुर

केन्द्रीय मंत्री से मिले प्रबल, सौंपा पत्र
28-Aug-2021 9:20 PM
केन्द्रीय मंत्री से मिले प्रबल, सौंपा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव/ जशपुर, 28 अगस्त। प्रदेश के अति पिछड़ी जनजातीय छात्रों के लिए  प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु नि:शुल्क कोचिंग व्यवस्था हेतु भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह  केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा से मिले।

 प्रबल प्रताप सिंह जूदेव दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मिल कर अति पिछड़ी जातियों के छात्रों की पीड़ा से अवगत कराते हुए  ने कहा कि आज के प्रतियोगी युग में जब साधन संपन्न जनजातीय एवं अति पिछड़ी जनजातीय छात्रों के बीच प्रतियोगी परीक्षा में सामना होता है। तो अति पिछड़ी जनजाति के छात्र अपने को असहाय पाते हैं और व्यवसायिक शिक्षा एवं नौकरी पाने से चूक जाते हैं। इसलिए दिनोदिन वो पिछड़ते जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान इन गरीब छात्रों ने बार बार अपनी समस्याओं से मुझे अवगत करवाया है। जिसे मैं आपसे इस पत्र के माध्यम से साझा कर रहा हूं। मुझे अति प्रसन्नता होगी अगर आपके माध्यम से ऐसे असहाय अतिपिछड़े जनजातीय बच्चों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु कोचिंग क्लासेस की स्थायी व्यवस्था की अनुपम शुरुआत छत्तीसगढ़ में हो। आपकी यह एक पहल न जाने कितने असहाय अतिपिछड़े जनजातीय परिवार के उद्धारक बनेंगे यह सोचकर ही मेरा मन रोमांचित हो जाता है। इसी मंगलकामना के साथ कि आपके करकमलों द्वारा शीघ्रातिशीघ्र ऐसे कल्याणकारी योजना का शुभारंभ हो।

प्रबल प्रताप ने ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता से बात करते हुए बताया कि जब भी वे क्षेत्र का दौरा करते है। तो पिछड़ी जाति के छात्रों के द्वारा अपनी पढ़ाई की बात करते हुए खुद को अन्य लोगो से काफी पिछडने की बात कहते हुए भावुक होते देखा है। जिससे मुझे ये लगा कि अगर केंद्र सरकार के द्वारा इनके शिक्षा के साथ कोचिंग की शुरूआत हो जिससे वे छात्र जो कम्पीटीशन एक्जाम फाइट नहीं कर पाते है। वे भी सभी उसी उच्च परीक्षा में बैठ कर अन्य लोगो के साथ खुद को पहुंचा पाए तो हमारे लिए और उन परिवारों की बेहतरी के लिए अच्छा होगा और वे छात्र सफलता की ओर अग्रसर हो सकेंगे। उन परिवारों को आगे आने में मदद मिल संकेगी।


अन्य पोस्ट