जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 12 अगस्त। प्राथमिक शाला टुकुपखना में विधायक रामपुकार सिंह ने भवन लोकार्पण किया। विधायक ने कहा कि हर गाँव को विकास की कड़ी से जोड़ा जा रहा है। हमारी सरकार गाँव से लेकर शहर तक सभी के लिए कार्य कर रही है।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य आरती सिंह, माशिमं के सदस्य पवन अग्रवाल गौ सेवा आयोग के सदस्य चंद्रशेखर त्रिपाठी, कुलविंदर सिंह भाटिया ब्लाक उपाध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल पूर्व एल्डर मेन रामचरण अग्रवाल मनोरंजन सामन्त पत्थलगांव के नव नियुक्त एसडीएम चेतन साहू जनपद पंचायत आर आर पैंकरा एडीओ नित्यानंद छतर संकुल समन्वयक रघुनाथपुर महेस यादव, संकुल समन्वयक घरजियाबथान नरेंद्र यादव, प्रधान पाठक टुकु पखना जितेंद्र लहरें, रवेन्द्र यादव सरपंच सुमित्रा नाथ उपसरपंच लीलाधर यादव, पंच रामेश्वर यादव, भगवानो राम यादव पूर्व सरपंच दीवान साय, बालेश्वर कुजूर, नवीन यादव, सुधन लकड़ा एवं ग्राम वासी मौजूद रहे इस कार्यक्रम के मंच संचालन रोहित यादव ने किया।