जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 11 अगस्त। पत्थलगांव क्षेत्र से चोरी हुई 16 मोटर सायकल बरामद एवं 10 आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले एसडीओपी पत्थलगांव योगेश कुमार देवांगन, थाना प्रभारी सन्त लाल आयाम, सहायक उप निरीक्षक एनपी साहू ,के.के साहू, राजेश यादव, प्रधान आरक्षक नसीरुद्दीन अंसारी, सुरेंद्र यादव, रमण पाटले, सतीश मिंज, सन्तोष बेदी, लव कुमार चौहान, मुकेश सारथी, प्रवीण केरकेट्टा, संजू गौतम, श्याम सुंदर सिदार को एस पी विजय अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था, बुधवार को पत्थलगांव एसडीओपी ने एसपी के द्वारा दिये गए प्रशस्ति पत्र को थाना स्टाफ को दिया।
एसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि इसी तरह चोरी और अपराधियों के ऊपर कार्रवाई कर लोगों का भरोसा जीतें, जिससे आम जनों का पुलिस से उम्मीदे पूरी तरह बनी रहे। हम सभी की ये जिम्मेदारी है कि हम गाँव एवं शहर से आये हर एक फरियादी की बात सुने एवं उस पर उचित कार्रवाई करें, जिससे उन सब का भरोसा पुलिस पर कायम रहे।
एसपी ने कहा कि जिस तरह 16 मोटरसाइकिल बरामद कर 6 चोरों को पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वो काबिले तारीफ है। इसी तरह सभी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कार्य करें। साथ ही थाने में आने वाले फरियादी एवं अन्य लोगों के साथ शिष्टाचार से पेश आये। साथ ही थाना परिसर का साफ - सफाई कर पूरे थाना परिसर को स्वच्छ रखें।