जशपुर

बांध में लापता युवक का शव मिला
10-Aug-2021 6:51 PM
बांध में लापता युवक का शव मिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
पत्थलगांव, 10 अगस्त।
घरजिया बथान बांध में लापता युवक का शव मिला। पत्थलगांव थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत घरजियाबथान डैम में सोमवार को स्थानीय लोगों ने एक शव तैरता देखा। लोगों ने इसकी सूचना पत्थलगांव पुलिस को दी । पुलिस मौके पर पहुंची औऱ शव को डैम से बाहर निकाला । शव की पोस्टमार्टम के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल भेज दिया है। 

मृतक की पहचान पत्थलगांव क्षेत्र के घरजियाबथान भंडारीपारा बस्ती निवासी बजरु किंडो के 40 वर्षीय पुत्र नीलम किंडो के रुप में की गई । नीलम 7 अगस्त से ही घर से गायब था, जहाँ स्वजनों ने दो दिनों से खोजबीन कर कर रहे थे। इसी बीच सोमवार को बांध में एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने जशपुर से एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी।  सूचना पर पहुंची टीम ने शव को निकाला, जहां परिजनों ने उसे पहचान लिया। आशंका जताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति डैम के नजदीक शौच करने आया था,  जहाँ पैर फिसलने से उक्त व्यक्ति की डूबने से मौत हुई होगी। हालांकि पुलिस ने मामले की विवेचना कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
 


अन्य पोस्ट