जशपुर

जशपुर जिला अस्पताल में वित्तीय गड़बड़ी, 6 कर्मी निलंबित
06-Aug-2021 7:28 PM
  जशपुर जिला अस्पताल में वित्तीय गड़बड़ी, 6 कर्मी निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 6 अगस्त। जिला अस्पताल जशपुर में वित्तीय अनियमितता की जांच में गड़बड़ी की पुष्टि होने पर कलेक्टर ने 6 कर्मियों को निलंबित किया गया है। ज्ञात हो कि इसी मामले में सिविल सर्जन को निलंबित कर दिया गया था।

जशपुरनगर  कलेक्टर महादेव कावरे ने जिला अस्पताल जशपुर में वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं वर्ष 2020-21 में की गई वित्तीय अनियमितता की जांच उपरांत जांच प्रतिवेदन 11 जून 2021 के अनुसार छ.ग. शासन भण्डार क्रय नियम 2002 यथा संशोधित नियम 2004 के नियम 08 के अनुसार नियमों का पालन नहीं करते हुए तथा अभिलेखों का संधारण न कर वित्तीय अनियमितता पाये जाने के फलस्वरूप जिला चिकित्सालय जशपुर के लेखापाल संदीप दास, लेखापाल सुरेश टोप्पो, लेखपाल जोगी राम, स्टोर लिपिक  स्वाधीन साहू, स्टोर लिपिक तेज प्रसाद चौहान, स्टोर प्रभारी हरी प्रसाद डनसेना को सिविल सेवा नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

 निलंबन अवधि के दौरान इनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर निर्धारित किया गया है। उक्त अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।


अन्य पोस्ट