जशपुर

चिटफंड कंपनियों से ठगी के शिकार लोगों को मिली राहत, अब 20 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन
06-Aug-2021 7:28 PM
 चिटफंड कंपनियों से ठगी के शिकार लोगों को मिली राहत, अब 20 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

   आरती सिंह ने की थी समय बढ़ाने की मांग   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 6 अगस्त। चिटफंड कम्पनियों से ठगी के शिकार लोग अब रकम वापसी के लिए 20 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। ज्ञात हो कि प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं जिपं सदस्य आरती सिंह ने समय बढ़ाने की मांग की थी।

चिटफंड कंपनियों में ठगी के शिकार हुए निवेशकों की भारी भीड़ रुपये वापसी के लिए आवेदन जमा करने तहसील कार्यालय में मौजूद थी। शुक्रवार  दोपहर में ही करीब दो हजार से अधिक आवेदकों की भारी भीड़ होने से तहसील कार्यालय में भारी अव्यवस्था देखनो को मिली। सुबह से चिटफंड कंपनियों के शिकार हुए निवेशकों की भीड़ शहर व ग्रामीण समेत आसपास के पड़ोसी जिले के गांवों से पहुंची। काउंटर में आवेदन जमा करने भीड़ लगी रही। दिन भर आवेदन जमा करने का सिलसिला जारी रहा।

 पत्थलगांव में चिटफंड कंपनियों के ठगी के शिकार हुए निवेशकों की भारी भीड़ को देखते हुए आरती सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आवेदन जमा करने के लिए निर्धारित छह अगस्त तक के समय में बढ़ोत्तरी करने की मांग की थी, ताकि सभी पीडि़त निवेशक आराम से जिला प्रशासन के बनाए गए जमा काउंटरों में आवेदन जमा आसानी से कर सके। श्रीमती सिंह का कहना था कि प्रभावितों को आवेदन जमा करने किसी तरह की परेशानियों का सामना करना न पड़े। क्योंकि पहले से ही ये सभी अपने हजारों रुपये खो चुके हैं और उन्हें अन्य परेशानी न हो, इसलिए कुछ समय इन्हें और मिले।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने चिटफंड  कम्पनियों से ठगी के हुए शिकार लोगों को बड़ी राहत देते हुए आवेदन जमा करने की तिथि को अब 20 अगस्त तक कर दिया है। जिस तरह कोरोना काल का समय है और ज्यादा भीड़ भाड़ से बचना भी आवश्यक है। अब राज्य सरकार से मिले समय से अब आराम से लोग अपना आवेदन जमा कर संकेगे और भीड़ कम होगी।


अन्य पोस्ट