जशपुर

जोगपाल स्कूल के छात्रों का बेहतर परीक्षाफल
05-Aug-2021 5:57 PM
जोगपाल स्कूल के छात्रों का बेहतर परीक्षाफल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 5 अगस्त।
सी.बी.एस.ई. के परिणाम घोषित  जोगपाल पब्लिक स्कूल के 10 एवं 12 वी बोर्ड के परीक्षा परिणाम 3 अगस्त को जारी कर दिया गया है । जिसमें विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा पूरे विगत वर्ष कोरोना काल की वजह से विद्यार्थियों के लिए काफी उतार चढाव आये 7 ऑनलाईन पढ़ाई के दौरान उन्होंने अपना बहुमूल्य वक्त अपने पढा़ई को दिया यही कारण रहा कि परिणाम काफी उत्साहपूर्ण रहा। साथ बोर्ड के छात्रों को शिक्षकों के द्वारा भी बेहतर मार्गदर्शन किया गया। यही कारण रहा जिनकी वजह से छात्रों का अच्छा परिणाम आया। जोगपाल विद्यालय के  विद्यार्थी आदित्य अग्रवाल ने 10वी में 92.8 अंक हासिल किया वहीं शलोनी गुप्ता 88.2 . को  चंचला पाठक  ने 86.6 अंक हासिल किए इस प्रकार अन्य विद्यार्थियों का परिणाम भी सराहनीय रहा

12वी  साइंस से विशेसवरी पैंकरा, ने 91.4 प्रतिशत महिमा जायसवाल ने 86.8, उत्कर्ष अग्रवाल ने 84.8 प्रतिशत एवं कामर्स में अमृता शर्मा 83, काजल किरण शर्मा 81 दानवीर अग्रवाल ने 79.8 प्रतिशत अंक हासिल किया विद्यालय एवं सभी विद्यार्थियों की  बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। जोगपाल विद्यालय के डायरेक्टर सरनजीत सिंह भाटिया ने विद्यार्थियों की हार्दिक बधाई दिया वही प्राचार्य आईबी राय ने भी सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई देते हुए आगे और मेहनत करने कहा जिससे आगे की पढ़ाई में ज्यादा से ज्यादा अंक हासिल किया जा संके।
 


अन्य पोस्ट