जशपुर

टांगरगांव में कारोबारी को रोका, विरोध में कारोबारियों ने सडक़ जाम कर किया प्रदर्शन
05-Aug-2021 5:52 PM
टांगरगांव में कारोबारी को रोका, विरोध में कारोबारियों ने  सडक़ जाम कर किया प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 5 अगस्त।
आज जशपुर जिले के कांसाबेल टाँगरगांव में व्यापारियों ने कुछ देर के लिए एनएच 43 जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और टांगरगांव ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत करते हुए कांसाबेल थाना प्रभारी को आवेदन दिया।
व्यापारियों के अनुसार कांसाबेल के व्यापारी राम गर्ग को टाँगरगांव में ग्रामीणों ने रोक लिया था। जिसके कारण कांसाबेल के व्यापारी आक्रोशित हो गए, और पुलिस  से कार्यवाही की मांग करने लगे। 

उल्लेखनीय है कि कांसाबेल के टाँगरगांव में लगातार स्टील प्लांट का विरोध हो रहा है। ग्रामीण लगातार प्लांट के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उस बीच  जनसुनवाई के अंदेशा को देखते हुए ग्रामीणों ने वहां आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसे पुलिस के द्वारा खुलवाया गया था। कांसाबेल के व्यापारी राम गर्ग को टाँगरगांव में ग्रामीणों ने रोक लिया  यह खबर कांसाबेल में आग की तरह फैल गई और प्लांट का विरोध कर रहे ग्रामीणों के खिलाफ स्थानीय व्यापारी आक्रोशित हो गए और अपनी दुकानें बंद कर दी और एनएच 43  को कुछ देर तक जाम कर दिया। 

जशपुर एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में नजर बनाए हुए है। पुलिस दल टांगर गांव गई थी। वहां पर पुलिस ने ग्रामीणों से भी बात की है। यहां कांसाबेल थाना प्रभारी के नाम व्यापारियों ने आवेदन दिया है। उक्त विषय पर जांच की जाएगी। जांच में आये तथ्य के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट