जान्जगीर-चाम्पा

शेयर व जमीन के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार
19-Apr-2025 1:38 PM
शेयर व जमीन के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जांजगीर-चांपा, 19 अप्रैल।
रातों-रात अमीर बनने का सपना दिखाकर लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाला पीयूष जायसवाल आखिरकार चांपा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वह लंबे समय से फरार था और उसके खिलाफ दर्जनों शिकायतें थानों में दर्ज थीं। चांपा में ही उसके खिलाफ एक करोड़ 24 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज था।

पुलिस को मिली सूचना के आधार पर पीयूष को रायगढ़ के पलगड़ा इलाके से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने ठगी करना स्वीकार कर लिया है।
प्राथमिक शिकायत रामप्रसाद यादव ने दर्ज कराई थी। आरोपी से उसकी मुलाकात एक सेमिनार में हुई थी, जिसे पीयूष ने ही आयोजित किया था। उसने जमीन, शेयर मार्केट और ट्रेडिंग में निवेश पर मोटे मुनाफे का लालच दिया। उससे प्रभावित रामप्रसाद ने अलग-अलग खातों और नकद के रूप में 1.24 करोड़ रुपये निवेश किए, लेकिन न जमीन मिली और न ही पैसे वापस मिले।

 

 

पैसा मांगने पर आरोपी ने चेक दिए, जो बाउंस हो गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था।
पीयूष ने रियल एस्टेट और निवेश के नाम पर जिले में खूब प्रचार किया और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेकर भरोसा भी जीता। गिरफ्तारी के बाद भी निवेश करने वालों में यह चिंता है कि उनकी रकम वापस मिल पाएगी या नहीं।


अन्य पोस्ट