अंतरराष्ट्रीय
नाइजीरिया: अग़वा की गई 279 छात्राओं को बंदूकधारियों के चुंगल से छुड़ाया गया
02-Mar-2021 4:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बीते सप्ताह नाइजीरिया के ज़ाम्फ्रा में अग़वा स्कूली छात्राओं को रिहा करा लिया गया है.
सुरक्षा और आंतरिक मामलों के स्टेट कमिशनर अबुबकर मोहम्मद दुरान ने बीबीसी को बताया है कि कुल 279 बच्चों को रिहा कर दिया गया है जो फिलहाल राज्य की राजधानी गौसू में हैं.
शुक्रवार को नाइजीरिया के उत्तर पश्चिम के शहर ज़ाम्फ्रा के जेंगेबे में बंदूकधारियों ने एक बोर्डिंग स्कूल पर हमला कर 300 से अधिक छात्राओं को बंदूक का नोक पर अगवा कर लिया था.
इससे पहले अबुबकर मोहम्मद दुरान ने कहा था कि अगवा की गई 317 छात्रों के बारे में पता लगा लिया गया है. लेकिन अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार कोई और छात्रा अब हमलावरों के कब्ज़े में नहीं है.
हालांकि अब तक ये पता नहीं चला है कि लड़कियों को छुड़ाने के लिए कोई फिरौती दी गई है या नहीं. (bbc.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे