अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने नई पार्टी बनाने की योजना को लेकर मस्क पर साधा निशाना
07-Jul-2025 10:55 AM
ट्रंप ने नई पार्टी बनाने की योजना को लेकर मस्क पर साधा निशाना

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क पर नई राजनीतिक पार्टी शुरू करने की घोषणा के बाद निशाना साधा है.

ट्रंप ने रविवार को अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, "मैं एलन मस्क को पूरी तरह से 'पटरी से उतरते' हुए देखकर दुखी हूं, जो पिछले पांच हफ्तों में वास्तव में एक ट्रेन दुर्घटना बन गए हैं."

कई सप्ताह तक नई पार्टी पर विचार करने के बाद, मस्क ने सप्ताहांत में एक्स पर नई पार्टी बनाने की घोषणा की. उन्होंने अपने नए दल का नाम 'अमेरिका पार्टी' रखा.

टेस्ला प्रमुख की यह घोषणा, राष्ट्रपति ट्रंप से सार्वजनिक मतभेद होने के कुछ सप्ताह बाद आई है.

मस्क ने ट्रंप के साथ सार्वजनिक विवाद के दौरान एक नई राजनीतिक पार्टी का विचार ऑनलाइन पेश किया था, क्योंकि ट्रंप बार-बार उनकी योजनाओं की आलोचना कर रहे थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट